
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
डिजीटल भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबा। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजा रामपुर स्थित दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों ने माता रानी की मूर्ति खंडित कर दी। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के गांव राजा रामपुर में मां दुर्गा का मंदिर है। सुबह जब उसमें भक्तगण पूजा करने गए तो वहां मां दुर्गा की मूर्ति खंडित की हुई थी। माता रानी की मूर्ति खंडित होने की खबर पर मंदिर पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और लोगों में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व में भी यह वारदात हो चुकी है ।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिली है। पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर जा चुकी है ।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सक्षम कार्रवाई की जाएगी।