
दैनिक भास्कर
गुलावठी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में गुलावठी पुलिस ने बगैर परमिशन लगे तेज आवाज के लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए अभियान चलाया और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। पुलिस ने शहर व देहात क्षेत्र में धर्मगुरूओं से बातचीत कर तेज आवाज के लाउडस्पीकरों को उतरवाया।
कोतवाल गुलावठी अजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अभियान चल रहा है जो बिना अनुमति के धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, सभी उतारे जा रहे हैं और जिनकी अनुमति है उन सभी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित ध्वनि के साथ ही लाउडस्पीकर को बजाया जाए। कहीं भी लाउडस्पीकर की आवाज तेज मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। तेज ध्वनि से लोगों को काफी दिक्कत होती है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया है। कोतवाल ने चेताया कि अगर किसी ने आदेशों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी।