सगे भाई को पेट में गोली मारकर किया घायल

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के तारापुरी में दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना गुरुवार की शाम लिसाड़ीगेट क्षेत्र की तारापुरी गली नम्बर-5 में हुई। जावेद पुत्र बशीर टैम्पू चालक है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां से पैसे मांग रहा था, मां ने देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद जावेद ने अपनी मां से अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसका दूसरे भाई साबिर ने विरोध किया। दोनों भाइयों में तनातनी इतनी बढ़ी ने एक ने दूसरे भाई के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही घर में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घर को खंगाला। आरोपी भाई गोली मारने के बाद फरार हो गया, पुलिस ने मौके से एक महिला समेत दो को हिरासत में ले लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि जावेद नशा करता है। इसी कारण मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया था। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें