
साहिबाबाद। थाना कौशाम्बी पुलिस के साथ बदमाशों के साथ हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया घायल होने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरा बदमाश भी पुलिस ने घेर कर दबोच लिया है। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि 28 अप्रेल की रात्री में थाना कौशांबी पुलिस अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत चेकिंग अभियान चला रही थी।चेकिंग के दौरान वैशाली सेक्टर दो व पांच की पुलिया पर थाना कौशांबी पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को जांच के लिए रोका तो वे तेज गति से मोटर साइकिल भगाने लगे। भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया और ये गति से भागने लगे। इस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की एक गोली बाइक पर बैठकर गोली चला रहे एक बदमाश को लगी और दूसरा बदमाश जो गाड़ी चला रहा था उसे दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया I पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों में घायल बदमाश ने अपना नाम समीर मलिक पुत्र असलम निवासी मलिकनगर, थाना मुरादनगर और दूसरे ने अपना नाम कासिफ पुत्र मुशाहिद मलिकनगर, थाना मुरादनगर बताया l घायल बदमाश का उपचार कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। समीर पहले से ही हत्या के प्रयास के मुक़दमे में वांछित चल रहा है l बदमाशों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल 32 बोर, तीन कारतूस और एक खोखा,एक तमंचा 315 बोर 5 कारतूस व एक खोखा,3 मोबाइल बरामद हुए हैं। जिसमें से दो मोबाइल कुछ समय पहले ही लूटे गए थे।