पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत मासूम को परिजनों तक पहुंचाया

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/चंदपा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैध के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत मासूम को परिजनों तक पहुंचाया गया है। बता दें कि चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बघना निवासी मूकबधिर व्यक्ति जो गूंगा बहरा है कल एक चार बर्षीय मासूम बच्चे को ले आया। आज ग्रामीणों ने पुलिस को बच्चे की सूचना दी। सूचना पर चंदपा कोतवाली प्रभारी चतर सिंह राजौरा व कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आदित्य शंकर तिवारी गांव पहुंच गए और व्यक्ति व बच्चे को कोतवाली ले आये। पुलिस का प्रयास का रंग लाया और बच्चे के परिजनों की जानकारी मिल गई। बच्चा मथुरा का निकला। जिसके बाद मथुरा आरपीएफ के एसएचओ संजय गोस्वामी व जीआरपी के एसएचओ संजय खरबार चंदपा कोतवाली पहुंच गए और चंदपा कोतवाली के उपनिरीक्षक आदित्य शंकर तिवारी ने बच्चे को जीआरपी एसएचओ के सुपुर्द कर दिया। जब जीआरपी एसएसओ संजय खरबार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बच्चा कल से लापता है। बच्चे का अपहरण हुआ था। तो वहीं पिता अनिल पुत्र सुखबीर निवासी उथरा थाना बरला ने बताया कि हम रेलवे स्टेशन के पास दुकान करते हैं वहीं से हमारा बच्चा गायब हो गया था। तुरंत हमने जीआरपी पुलिस को सूचना दी तो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिया। फिलहाल मथुरा आरपीएफ व जीआरपीएफ के दोनों एसएसओ बच्चे व व्यक्ति इस्लाम पुत्र बाबू खां को साथ ले गए हैं।