
सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी आदि जैसी घटनाओं को रोकने व शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त 02 अभियुक्तों. अमित कश्यप पुत्र रामस्वरूप नि0 ग्राम कन्हई पुरवा थाना बिसवां जनपद सीतापुर तथा रमेश लोनिया पुत्र छोटेलाल नि0 नरेंद्रपुर थाना सदरपुर सीतापुर को चंपा देवी विद्यालय कस्बा बिसवां के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनके कब्जे से कुल 09 अदद मोबाइल तथा घटनाओं में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश उपरोक्त द्वारा पूछताछ में उक्त दोनों घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा अभियुक्त अमित द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है