स्कूल में बालिका से अध्यापक ने की छेड़छाड़

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। थाना लोधा क्षेत्र के निजी संस्था के स्कूल में सात साल की बालिका के साथ अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने ढआया, आरोप है कि स्वजन ने जब स्कूल में शिकायत की तो उनसे भी अभद्रता व मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, तो वहीं स्कूल के एनआरआइ पदाधिकारी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। खैर के गाँव की बालिका लोधा के गाँव में अपनी ननिहाल में रहकर निजी संस्था के स्कूल में पढ़ाई कर रही है। स्कूल में गुरुवार को अध्यापक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी, आरोप है छात्रा को धमकी भी दी कि चुपचाप रहे। बालिका के नाना ने बताया कि शनिवार को बालिका घर पर सोयी हुई थी, स्वजन ने स्कूल जाने के लिए जगाया तो बालिका रोने लगी। रोने व स्कूल न जाने का कारण पूछा तो पैरों तले जमीं खिसक गई, बालिका ने अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बालिका की बातें सुनकर नाना, मामा व अन्य लोग स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि स्वजन के साथ स्कूल में अभद्रता व मारपीट की गई, इसके बाद स्वजन ने पुलिस को जानकारी दी। एसएसआई अनिल यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कूल के पदाधिकारी एनआरआइ वेंकटेश्वर से पूछताछ की जा रही है।