भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल द्वारा रविवार को जिले की समीक्षा बैठक करने के बाद लखावटी ब्लॉक के अंतर्गत गांव नगला करन में संचालित गौशाला स्थल का निरीक्षण किया।राज्यमंत्री द्वारा गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के भरण पोषण हेतु की गई भूसा, चारा, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के समय राज्यमंत्री को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला में 102 गौवंश संरक्षित होना बताया गया। साथ ही गौशाला में नर एवं मादा गौवंशो को पृथक पृथक बाड़ा में रखने हेतु टिन शेड बनाकर व्यवस्था की जानकारी दी।राज्य मंत्री को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौवंशो के भरण पोषण के लिए भूसा स्टोर में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध होने के बारे में भी जानकारी दी गई।वहीं प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार हरे चारे की उपलब्धता भी करायी जाती है। गौशाला में शत प्रतिशत गौवंशो की ईयर टेगिंग के बारे में भी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। राज्यमंत्री द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी से गौवंशो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि समय-समय पर गौवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए समुचित उपचार दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री अजीत पाल द्वारा एक गाय को पुष्प माला पहनाई तथा गुड़ भी खिलाया गया।मौके पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी गौवंशो को गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पांडेय, एडीएम वित्त विवेक कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।