
सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी.सिंह द्वारा जनपद के थानों पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा विगत 48 घंटे में कुल 234 विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर गुण-दोष के आधार पर गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया है।
जिसमें नगर सर्किल द्वारा कुल 25, सदर सर्किल द्वारा कुल 18, लहरपुर सर्किल द्वारा कुल 32, बिसवां सर्किल द्वारा कुल 20, मिश्रित सर्किल द्वारा कुल 41, महोली सर्किल द्वारा कुल 30, सिधौली सर्किल द्वारा कुल 41 व महमूदाबाद सर्किल द्वारा कुल 27 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।