बाइक सवार स्टंट बाजों का पुलिस द्वारा पीछा करना भारी पड़ गया

पुलिस कर्मियों की बाइक हुई स्लीप स्टंट बाज हुए फरार 

दो सब इंस्पेक्टर बाइक स्लिप होने से हुए घायल

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के वेवसिटी इलाके में बाइक पर स्टंट कर रहे दो यूवको का दो पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करना भारी पड़ गया । बाइक सवार द्वारा स्टंट करते हुए बाइक को तेजी से भगाया गया। बाइक पर पीछा कर रहे दो सब इंस्पेक्टर बाइक के स्लिप हो जाने से घायल होने का मामला सामने आया है। बाइक के स्लिप हो जाने से दोनों बाइक सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा सूचना पर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बता दे कि मसूरी थाना इलाके के वेव सिटी में आए दिन बाइक सवार स्टंटबाज, स्टंट करते हुए दिखाई  दिए जा सकते हैं। इसी कड़ी में पूर्व में भी बाइक सवारों द्वारा स्टंट करने का मामला सामने आया था। हालांकि रविवार की शाम को दो बाइक सवार युवक वेव सिटी इलाके में स्टंट कर रहे थे। जैसे ही यह सूचना चौकी पर तैनात दो सब इंस्पेक्टर अमित चौहान और रविंद्र कुमार को लगी तो दोनों ही सब इंस्पेक्टर बाइक पर सवार होकर उन युवकों का पीछा कर रहे थे। इसी बीच जैसे ही युवकों द्वारा पुलिस को देखा गया तो उन्होंने अपनी बाइक को तेजी के साथ भगाया। पीछा कर रहे दोनों पुलिसकर्मीयो की बाइक स्लिप हो गई।  बाइक के सिलिप हो जाने से दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने इस मामले की सूचना अपने अन्य पुलिसकर्मियों को दी । लिहाजा दोनों स्टंटबाज़ बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में पड़े दोनों पुलिसकर्मियों को अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा नजदीकी में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों पुलिसकर्मियों के काफी गंभीर चोटें आई हैं । एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वेवसिटी इलाके में दो बाइक सवार युवको द्वारा स्टंट किया जा रहा था। सूचना के आधार पर वेवसिटी चौकी पर तैनात तो सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार और अमित चौहान द्वारा उनका पीछा किया जा रहा था। इसी बीच स्टंटबाज की बाइक तेज होने के चलते पुलिस कर्मियों की बाइक स्लिप हो गई। जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस स्टंट बाजो की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक