पुलिस ने किया किराना व्यपारी की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। पिलखुवा में किराना व्यापारी की हत्या के मामले में फरार 25 हज़ार के इनामी बदमाश चांद सैफी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट और डकैती जैसे अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि बीती एक अप्रैल को लूट के इरादे से आये बदमाशों ने किराना व्यापारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को किया पिलखुवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती एक अप्रैल को थाना पिलखुवा क्षेत्र में लूट के प्रयास में किराना व्यापारी व उनके बेटे पर हमला कर घायल कर दिया था जिसमें ईलाज के दौरान व्यापारी के बेटे की मृत्यु हो गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना करने में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा, मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त चांद सैफी निवासी बुद्ध विहार विजयनगर गाजियाबाद को जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक