अक्षय तीज के अवसर पर हुआ शांति महामंडल विधान

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। शारदा रोड स्थित श्रीदिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अक्षय तीज के अवसर पर आचार्य वसुनंदी द्वारा रचित शांति महामंडल विधान का आयोजन अरुण जैन द्वारा अपनी पत्नी ममता जैन पुण्य स्मृति में किया गया। इस अवसर पर 110 भक्तजनों ने भाग लिया। उनके द्वारा मांडले पर 70 श्रीफल चढ़ाए गए। समस्त धार्मिक क्रिया मनोज शास्त्री के द्वारा संपन्न कराई गई। संगीत का कार्यक्रम मिक्की जैन एंड पार्टी द्वारा दिया गया, जिससे सारा वातावरण धर्म में हो गया। शाम के वक्त सभी भक्तों ने मिलकर सामूहिक आरती की।कार्यक्रम के पश्चात जलपान का आयोजन अरुण जैन के द्वारा किया गया, उनके द्वारा अक्षय तीज के अवसर पर इक्षु रस का भी वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण जैन, सुनील जैन प्रवक्ता, अभिनव जैन, रविंद्र जैन, शशांक जैन, अनिल जैन, विनोद जैन, प्रमोद जैन, अंबुज जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक