
कोरोना काल के दो वर्ष बाद धूमधाम से मनाई गई ईद
सभी ने एक दूसरे को गले मिल दी बधाई
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अता की गई नमाज
सीतापुर। कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस बार जिले भर में ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में एकत्रित होकर बड़ी ही अकीदत के साथ नमाज पढ़ी और गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। शहर के ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद की नमाज पढी गई। ईदगाह में सभी एक दूसरे के गले मिले और मुबारकबाद दी।
वहीं लहरपुर संवाददाता के अनुसार कस्बे के बिसवां तिराहे के पास स्थित ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। ईदगाह में नमाज के लिए जुटे हजारो की तादात में लोगो ने मौलाना की सरपरस्ती में ईद की नमाज अदा की। इसके कौम व मुल्क की सलामती व तरक्की के हजारों हाथ दुआ में उठे। नमाज के बाद लोगो ने एक दुसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष जासमीर अंसारी ने सभी के गले मिल बधाई दी। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के ब्यापक प्रबन्ध किये गए थे। वहीं महोली संवाददाता के अनुसार नगर के ईदगाह में मौलाना ने नमाज अता कराई। ईद में सलातुल-सलाम पेश हुआ और मिष्ठान वितरण कराकर सभी के लिए अमन चौन की दुआ मांगी। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे। महमूदाबाद में ईदगाह में सुबह मौलाना कारी फहीमुद्दीन नदवी ने ईद की नमाज अता कराई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता करके देश में अमन चैन व शाति की दुआ परवर दिगार से मांगी। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व काबीना मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने रेलवे स्टेशन स्थित ईदगाह जाकर लोगों के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। सीओ, कोतवाल, ईओ शैलेंद्र दुबे आदि भी ईदगाह के निकट सुरक्षा के इंतजाम के साथ मौजूद रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी तरह जिले भर के सभी कस्बों में ईद की नमाज पढ़ी गई और सभी ने गले मिल एक दूसरे को बधाई दी।










