
भास्कर समाचार सेवा
हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी आकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। आकाश की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी। आकाश आरोपी की बहन पर बुरी नजर रखता था गौरतलब है, क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी आकाश का शव रविवार को वन विभाग ट्रेनिंग सेंटर के पीछे की ओर मध्य गंग नहर किनारे पर पड़ा मिला था। तहरीर के आधार पर गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मुनीषपाल ने मामले की विवेचना की तो कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए। पुलिस ने करनैल सिंह पुत्र सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो आकाश की मौत का रहस्य खुलता चला गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को सोमवार शाम को छोड़ दिया था। मंगलवार को इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने बताया, पूछताछ में आरोपी करनैल सिंह ने बताया कि आकाश उसका दोस्त था और उसके घर आना-जाना था। वह उसकी बहन को गलत निगाहों से देखता था, इसके चलते उन्होंने अपनी बहन की शादी पास ही के गांव रठौरा कला में कर दी। उसकी बहन अपने परिवार के साथ मुंबई में जाकर रहने लगी। आकाश कुछ दिनों से उसकी बहन से संपर्क साधने की कोशिश में लगा था, वही उसके मोबाइल में उसकी बहन के कुछ फोटो भी थे, जिन्हें वह गांव के ही युवकों को लगातार दिखा रहा था। इस मामले की चर्चा गांव में तूल पकड़ने लगी थी, इसलिए उसने आकाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। शनिवार शाम को उसने आकाश को चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर हस्तिनापुर ले गया, जहां पर उन्होंने कस्बे के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब खरीदी और गंगनहर किनारे आकर पी। आकाश शराब नहीं पीता था, इसलिए उसे जल्दी नशा हो गया, जिसके बाद कर्नल ने बताया कि उसने अपने हाथ के कड़े में एक सफेद रस्सी को बांध रखा था, उस सफेद रस्सी से शराब के नशे में पड़े आकाश की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उस रस्सी को पास ही में फेंक दिया और आकाश के मोबाइल को उसकी जेब से निकालकर उसे स्विच ऑफ कर उसके घर फेंक दिया और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। सर्विलांस टीम से मिली मदद मामले का खुलासा पुलिस और सर्विलांस की टीम ने किया। सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि संदेह होने पर कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया था, जिनसे आकाश की मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को मदद मिली। हत्या में प्रयुक्त सफेद रंग की रस्सी को बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।