घर में घुसकर किशोरी को मारपीट कर किया घायल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर में एक किशोरी के घर में रोटी बनाते समय सूअर ने आटे में मुंह डाल दिया। इसकी शिकायत करने किशोरी सूअर मालिक के यहां गई तो पांच लोगो ने उसे घर में घुसकर मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। रिपोर्ट के लिए तहरीर कोतवाली में पांच लोगो के खिलाफ किशोरी ने दी है।
बता दें कि कुमारी निशा पुत्री मुकेश कुमार निवासी ग्राम गिनौली किशनपुर गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर पर खाना बना रही थी तभी गांव के ही एक व्यक्ति का सूअर उसके घर में घुस आया तथा आटे में मुंह डाल दिया। इसकी शिकायत करने वह राजपाल पुलिस चौकीदार के पास गई। तो उसने व अन्य लोगों ने उसे मारा पीटा तथा वर्तन व चूला उठाकर फेंक दिए। रिपोर्ट के लिए तहरीर पांच लोगो के खिलाफ कोतवाली में दी गई है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले