दुष्कर्म एवं पोस्को एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एटा रोड स्थित गांव रतिभानपुर के पास से दुष्कर्म एवं पोस्को एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 28 अप्रैल को क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे पीड़ित ने कहा था कि उसकी 17 वर्षीय किशोरी को अज्ञात युवक बहला फुसलाकर ले गया है। विवेचना के दौरान आरोपी राकेश पुत्र रोशन लाल निवासी मोहल्ला अखाड़ा थाना अवागढ़ जिला एटा का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया गया। और फिर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...