लोडर ने टेंपो को मारी टक्कर, विवाहिता की मौत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। आगरा चुंगी पर लोडर ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में जहां एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं करीब आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। तथा पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि कूपा के रहने वाले नसरुद्दीन का स्वास्थ कई दिनों से खराब है। उनका उपचार टेड़ी बगिया आगरा के जेके हॉस्पिटल में चल रहा है। परिवार के कुछ लोग टेंपो में सवार होकर उन्हें देखने जा रहे थे। तभी आगरा चुंगी पर एक लोडर ने टेंपो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सास सायरा बानो, देवर सोहेल, हाकिम सिंह सहित अन्य कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना के बाद काफी देर तक आवागमन प्रभावित हो गया। सूचना पाकर तत्काल कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। यहां से कुछ गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हाईवे से दूर कर आवागमन सुचारू कराया गया है। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।