महिला ग्राम प्रधान को नामजदों ने घर में घुस कर पीटा

भास्कर समाचार सेवा

महेवा,इटावा। थाना बकेवर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पँचायत सुनवर्षा की अनुसूचित वर्ग की महिला ग्राम प्रधान सत्यवती को चुनावी रंजिश के चलते गाँव के नामदर्ज लोगों ने घर मे घुसकर पीटा , पीड़ित प्रधान ने गॉव के तीन लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार सुनवर्षा की ग्राम प्रधान सत्यवती पत्नी लल्लन बाबू ने थाना प्रभारी बकेवर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सोमवार की देर शाम गाँव के ही कुछ नामदर्ज लोगों ने घर मे घुसकर उनके साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां दी जिसकी सूचना उन्होंने रात में ही महेवा चौकी पर जाकर दी थी वहीँ प्रधान ने जानमाल का खतरा जताते हुए कार्यवाही की माँग की है । इस बारे में थाना प्रभारी से जब बात करनी चाही तो फोन नॉट रिचेबल मिला वहीँ चौकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ने बताया कि शिकायत की जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी । प्रधान के साथ अभद्रता पर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि प्रधान के साथ न्याय न होने पर संघ के पदाधिकारी एस एस पी से मिलेंगे व कार्यवाही की माँग करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक