
-भास्कर समाचार सेवा-
फिरोजाबाद। जनपद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को तड़के से ही वह निरीक्षण की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने जलेसर रोड माता काली के मंदिर पहुंच हनुमान जी महाराज के अलावा अन्य देवी देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जलेसर रोड स्थित आर एस के कार्यालय पर पहुंच मीटिंग में हिस्सा लिया। वही फीरोजाबाद के 100 शैय्या अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बदलाव आया है । फ़िरोज़ाबाद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बस स्टैंड पर काफिले के साथ बीच सड़क पर रुककर चाय की चुस्की ली , लोगो से बात की , साथ ही कई और स्थानों पर पहुँच निरीक्षण किया।












