काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एमएससी भौतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध गतिविधियों नामक शीर्षक पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सोबन सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह द्वारा दिया गया।
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्यान आयोजित
प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान में शोध के सुनहरे अवसरों व चुनौतियों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस विषय को कैरियर के रूप में चुना जा सकता है। उच्चा शिक्षा के क्षेत्र तथा अनुसंधान के क्षेत्र में भौति विज्ञात का बेहतरीन योगदान है। प्रो. बिष्ट ने भौतिक विज्ञान में शोध हेतु अन्य संस्थानों तथा संगठनों जैसे आईटीआई, डीआरडीओ अनुसंधान, प्रयोगशालाओं आदि से जुड़ने का सुझाव भी दिया। कहा कि इस क्षेत्र में प्रोफेसर या वैज्ञानिक बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की जा सकती है।
महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. महीपाल सिंह ने इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। कहा कि व्याख्यान श्रृंखला के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान व भौतिक विज्ञान के प्रति लगाव व जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र जोशी, डॉ. रेणुका चौहान, जया गोला, नरेश कुमार, आदित्य शर्मा, आरती, मधु कुशवाह, आयुषी वर्मा, शीतल, प्रीतम सिंह, दीपक सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।