कानपुर : एसएसओ अकेले फीडर चलाने को मजबूर, ट्वीट पर उच्चाधिकारियों से हुई शिकायत

घाटमपुर। नगर के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूष्मांडा मंदिर के पास स्थित घाटमपुर ग्रामीण विघुत उपकेंद्र में एसएसओ अकेले डियूटी करने को मजबूर है। जिसकी जानकारी एसएसओ ने उच्चाधिकारियों को दी तो अधिकारियों के कान में जु नही रेंगी। मामले की शिकायत ट्वीट के माध्यम से उच्चाधिकारियों से की गई है, जिसमे एसएसओ ने एसडीओ व जेइ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वही ट्वीट पर शिकायत होने के बाद उच्चाधिकारी हरकत में आएं है।
घाटमपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र में एसएसओ पद पर प्रदीप कुमार ड्यूटी में कार्यरत है। बताया कि वह अकेले डियूटी कर रहे है। यहां पर न तो एसएसए है,और न ही कोई लाइनमैन उन्हें पूरा फीडर अकेले ऑपरेट करना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी फोनकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। पर जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जु तक नही रेंगी। एसएसओ ने अपने साथ फीडर में घटने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। इस बात की जानकारी एसएसओ ने फोनकर अपने परिवारीजनों को दी है। मामले की शिकायत ट्वीट के माध्यम से उच्चाधिकारियों से की गई है। जिसमे बिजलीं विभाग के एसडीओ व जेइ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। ट्वीट पर शिकायत होने से बिजलीं विभाग के अधिकारी हॉक्त में आये है। जब इस बात की जानकारी के लिए हमने बिजलीं विभाग के एक्सीएन से बात करने का प्रयास किया पर बात नही सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना