फतेहपुर : निष्पक्ष देव विद्या मंदिर कालेज में प्रौद्योगिकी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । तहसील क्षेत्र के गुरसंडी गांव स्थित निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किया l जिसमे विद्यालय की छात्रा कमला प्रजापति ने कहा की विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने की बात हो, या फिर जेनेरिक दवाओं-टीकों के उत्पादन में ‘दुनिया के दवाखाने’ की ख्याति अर्जित करने का मामला हो, आज जीवन का शायद ही कोई क्षेत्र हो।

जिस पर हमारे वैज्ञानिकों के परिश्रम की छाप न पड़ी हो। वे हर क्षेत्र में अपने योगदान से जीवन को सुगम, सरल और सहूलियत भरा बनाने के साथ विकास की गति को बनाए रखने के साथ उसे संपोषणीय बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

ततपश्चात विद्यालय के छात्र छात्राएं आंशिक सिंह , शिवानी देवी , नितिन कुमार , हर्षित विश्वकर्मा , अरविंद सिंह ,अनुकल्प तिवारी आदि एक एक कार अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक राम मूरत पाण्डेय, राम सकल पाण्डेय, प्रबंधक राजा पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक