कानपुर : धु-धुकर जली केबिल, तीन मोहल्लों की सप्लाई बाधित, एसडीओ बोले जल्द सप्लाई बहाल होगी

घाटमपुर। नगर के डाकखाना रोड पर स्थित एक बिजलीं के पोल में देर रात अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिंसके बाद पोल में लगी केबिल धु-धुकर जल उठी। जिंसके बाद पोल से चिंगारी निकलने लगीं। जिसे देख ग्रामीणों ने सबस्टेशन फोनकर केबिल जलने की सूचना दी। जिसके बाद सप्लाई बंद हुई। केबिल जलने से नगर स्थित तीन मोहल्लों की सप्लाई बाधित हो गईं।

घाटमपुर नगर स्थित डाकखाना रोड पर एक बिजलीं के पोल पर लगीं केबिल धु-धुकर जल उठी। जिंसके बाद पोल से चिंगारी निकलने लगीं। ग्रामीणों ने फोनकर सबस्टेशन में सूचना दी। जिससे सप्लाई बंद हुई, लेकिन केबिल धु- धुकर जल गई, जिंसके चलते नगर स्थित गांधी नगर, आशा नगर, बाजीगर समेत तीन मोहल्लों की विधुत सप्लाई बाधित हों गई। मोहल्ला निवासी रवि कुमार, सर्वेश, अवधेश, राहुल निषाद ने बताया कि उन्होंने बिजलीं विभाग को सूचना दी थी।

जिंसके बाद रात में केबिल नही बदली गई, जिंसके चलते लोगों को गर्मी में रात बितानी पड़ी। मामले मे घाटमपुर एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया की टीम भेजी है जल्द सप्लाई बहाल कराई जाएगी।