फतेहपुर : मजार मामले में दो पक्ष आमने सामने, पुलिस से शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली के ग्राम तेंदुली में मंदिर के पास बनी मजार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को जहां मुस्लिम वर्ग के लोगों ने हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया गया वही आज विहिप व बजरंग दल के लोगों ने कोतवाली बिंदकी पहुंचकर मंदिर के पास हो रहे निर्माण को रोकने की मांग की।

विहिप व बजरंग दल ने कहा होगा निर्माण तो देंगे धरना

मंदिर के पास हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने पुलिस से शिकायत की और कहा कि अविलंब निर्माण कार्य रोका जाए अन्यथा संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे और शासन से शिकायत भी करेंगे। वहीं पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुस्लिम वर्ग ने सीएम पोर्टल में की शिकायत

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता बिंदकी कोतवाली परिसर पहुंचे और शिकायत किया कि क्षेत्र के तेंदुली गांव स्थित शिव मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लोग परेशान होंगे इसलिए ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य रोका जाना अति आवश्यक है कहा गया कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया।

वह लोग इसकी शिकायत शासन से ही करेंगे वही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों की शिकायत सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने सुनकर आश्वासन दिया कि इस मामले की गहनता से जांच होगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर बजरंग दल के नगर अध्यक्ष नर्मदा सागर शुक्ला, नगर मंत्री कुलदीप सिंह, जिला विद्यार्थी प्रमुख हर्षित द्विवेदी के अलावा ऋषि शुक्ला, रजत साकेत, शुभम निर्मल, सास्वत शुक्ला, प्रिंस गुप्ता, सजल शर्मा आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर तेंदुली निवासी सलीम पुत्र खलील ने सोमवार को ही एक प्रार्थना पत्र कोतवाली बिंदकी में देकर आरोप लगाया था कि विश्व हिंदू परिषद के कुछ पदाधिकारियों ने जयपुरिया बाबा की मजार के पास जाकर मंदिर के पास से मजार हटाने की बात कही और यह भी कहा कि उप जिलाधिकारी का आदेश है।

ग्राम प्रधान सोनू अवस्थी व तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने विहिप पदाधिकारियों का विरोध किया तो वह वापस हो गए। आज फिर वह लोग तेंदुली पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया तो वापस आ गये। सलीम ने आज मुख्यमंत्री पोर्टल व डीजीपी को शिकायती पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सलीम ने बताया कि जयपुरिया बाबा की मजार साथ 70 साल से बनी हुई है उसको लेकर आपत्ति उठाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट