कानपुर : अवैध संचालित एम्बुलेंस पर होगी सख्त कार्यवाही- एआरटीओ प्रशासन

कानपुर। आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 440 एम्बुलेंस पंतीकृत है ,लेकिन सडको पर अवैध तरीके से बिना मानको को पूरा किए एम्बुलेंस चलाई जा रही है जिसको लेकर एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने पंजीृकत 440 एम्बुलेंस वाहन स्वामियों में 150 को फिटनेस न होने पर नोटिस जारी की है साथ ही अगर समय से फिटनेस नही कराई गई तो उन गाडियों को सडको पर नही चलने दिया जाएगा और जो भी अवैध तरीके से एम्बुलेंस संचालित है उन पर प्रवर्तन दल कठोर कार्यवाही करेगा। बता दे कि शहर में सैकडो की संख्या में कहे या फिर हजारो की संख्या में एम्बुलेंस संचालित हो रही है जो किसी भी मानक को पूरा नही कर रही है। हैलट अस्पताल , पोस्टमार्टम और गली कूचो में खुले अस्पतालो के बाहर अवैध तरीके से और बिना फिटनेस तथा मानक को पूरा न करते हुए कई एम्बुलेंस मिल जायेगी। एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया कि विभाग में 440 एम्बुलेंस पंजीकृत है जिनमें से 150 एम्बुलेंस गाडियों की फिटनेस खत्म हो चुकी है। जिन एम्बुलेंस गाडियों की फिटनेस खत्म हो चुकी है उन्हें विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है।

शहर में मरीजो को लाने ले जाने वाली कुल 440 एम्बुलेंस का पंजीकरण विभाग में है। बिना फिटनेस के 150 एम्बुलेंस वाहन स्वामियों को नोटिस जारी की गई है। रही बात शहर में जो भी अवैध तरीके से एम्बुलेंस संचालित है उन पर सख्त कार्यवाही करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रवतर्न विभाग उन पर शिकंजा कसेगा और बिना मानक के चलने वाली एम्बुलेंस को सीज करने का काम किया जाएगा।

सुधीर वर्मा, एआरटीओ प्रशाासन

अवैध एम्बुलेंस चालक तमीारदारो से वसूलते है मोटी रकम

शहर भर के झोलाझाप अस्पतालो में संचालित अवैध एम्बुलेंस के चालक मरीज के तीमारदारो से लाने ले जाने में मोटी रकम वसूल करते है। सरकार एम्बुलेंस के ज्यातर समय से न पहुंचने और उनकी सख्ंया काफी कम होने से यह अवैध एम्बुलेंस संचालक जिन्दा हो या फिर मुर्दा उनको लाने ले जाने के लिए मानवता को ताख पर उनसे तय कीमत से ज्यादा की वसूली करते है जिनकी प्रथा को समापत् करने के लिए आरटीओ विभाग से कडे कदम उठाने शुरू कर दिए है।