
भीतरगांव क्षेत्र के कोरथा गांव में कब्जा मुक्त करायी गयी डेढ़ बीघा खलिहान की जमीन
नर्वल/कानपुर। नर्वल तहसील के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव मे सरकार की मंशा आज उस समय साफ नजर आ रही थी जब गांव मे जगह जगह खलिहान, तालाब, खेल के मैदान, खाद के गढ्ढो आदि में बने अवैध कब्जों मे बुल डोजर चलता नजर आ रहा था जिसमे अतिक्रमण हटा जमीन को कब्जा मुक्त करा कर उसका सुंदरी करण कराया गया जिसमे तालाबो आदि का सुंदरी करण कर उनमें जल संचयन का कार्य भी सुरू किया गया।
बुधवार दोपहर नर्वल तहसील के भीतरगांव व्लाक मे कोरथा ग्राम पंचायत में राजस्व निरीक्षक राजू तिवारी व लेख पाल प्रदीप पांडेय ने पहुंच कर खलिहान के नाम दर्ज करीब डेढ़ बीघा रकबे की नाप जोख शुरू करते हुए अवैद्ध कब्जों मे कार्य वाही सुरू की तभी कुछ अवैध कब्जे दारों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिस पर मौके में मौजूद थाना ध्यक्ष साढ़ ने समझा बुझाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दोबारा वहां कब्जा न करने की हिदायत दी प्रधान प्रति निधि अखिलेश गुप्ता ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशन में गांव में अवैध कब्जों को हटा सरकारी भूमि को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा जल्द ही गांव में सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन्हें भी खाली कराया जाएगा अभियान के दौरान राजस्व टीम के साथ थाना ध्यक्ष साढ़ मंसूर अहमद व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे !!