कानपुर : आरटीओ व ट्रैफिक विभाग तीन दिनों में देंगे ऑटो, टैम्पो, बस स्टैंड सर्वे की रिपोर्ट

अवैध ऑटो, टेम्पो, बस स्टैंड नहीं चलेंगे : जिला प्रशासन

जिले के समस्त चौराहों पर 200 मीटर के आस पास  चौराहों पर कोई भी वाहन खड़ा नही होगा

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एआरटीओ प्रशासन सुनील दत्त ,टी आई राजवीर सिंह की उपस्थिति में ट्रैफिक लाइन रेल बाजार में ऑटो, टेंपो, बस, ई रिक्शा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बैठक की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन सभी को करना है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में  कोई भी वाहन चौराहे के 200 मीटर पर नही खड़ा किया जाए। यदि कोई वाहन चौराहे पर रूका मिलता है तो उसका चालान किया जायेगा। प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने आरटीओ तथा ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में शहर में कोई भी डग्गामार वाहन नही चलने चाहिए अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।