
घाटमपुर। यमुना तटवर्ती गांव समुही भटपुरवा का मजरा अनैसी का डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लगभग सात वर्ष पूर्व जूनियर विद्यालय भटपुरवा के सहायक विद्यालय रणविजय कुमार ने करवाया था। जिसका निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। वही दीवाल व बीम जर्जर हो गयी है। जिसकी शिकायत बीतें दिनों ग्रामीणों ने बीएसए पवन तिवारी को की थी। जिसपर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक रणविजय कुमार को एक दिसम्बर 2021 को निलंबित कर दिया था।
घाटमपुर के यमुना तटवर्ती गांव निवासी पूर्व प्रधान पति जय किशोर निषाद, हिमांशु प्रजापति, बीडीसी दितेश, प्रधान पति ब्रजेन्द्र निषाद ने बताया कि उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर बताया है, की समुही भटपुरवा गांव के मजरा अनैसी डेरा स्थित अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य लगभग सात वर्ष पहले भटपुरवा जूनियर स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक रणविजय ने कराया था। जिसपर निर्माण में अनियमिता बर्ती गई थी। जिसकी शिकायत अधिकारियों से हुई थी तो सहायक अध्यापक रणविजय को निलंबित कर दिया गया था। जिसमे घाटमपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर ग्राम प्रधान को अतिरिक्त कक्ष खाली कराए जाने के साथ अधूरे पड़े भवन को कम्प्लीट कराने को कहा गया है।
जिसपर ग्रामीणों ने फिर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर अतिरिक्त कक्ष की जर्जर हालत को प्लास्टर व पुट्टी से न छिपाया जाएं। जेइ से अतिरिक्त कक्ष की जांच करवाकर काम को शुरू किया जाए। नही तो अतिरिक्त कक्ष में बैठने वाले बच्चों की जान संसत में बनी रहेगी। जिंसके चलते ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग खानापूरी कर काम करवाना चाहता है पर बच्चो की जान के साथ हम लोग खिलवाड़ नही होने देंगें।
मामले में एसडीएम घाटमपुर अमित गुप्ता ने कहा कि मामले में बीएसए को पत्र लिखकर जांच करवाएंगे। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।