परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, पुलिस के सक्रियता से जाम को हटवाकर आवागमन चालू करवाया
अहरौरा\मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई मार्ग पर स्थित कलकलिया नदी के के पास डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई मार्ग पर स्थित कलकलिया नदी के पास बाइक सवार युवक गौतम पुत्र स्वर्गीय किसुन उम्र 27 वर्ष निवासी बिक्सि थाना जमालपुर जो कि अपने ससुराल सरिया थाना अहरौरा में वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने गया हुआ था। इस दौरान अहरौरा बाजार में सामान खरीदने के लिए ससुराल से वापस आ रहा था, जहां कल कलिया नदी गांव के पास डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।
घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक की शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी, जहां उसे 2 बच्चे भी हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर अहरौरा थाना प्रभारी व अदलहाट थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस के काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। वही पुलिस द्वारा डंफर को थाने ले आई और आगे की कार्यवाही करने में जुट गए।