पीएनसी व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, हाइवे पर दोनों ओर 55 फिट पर हटाया गया अतिक्रमण



घाटमपुर। थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के किनारें पीएनसी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण अभियान के तहत कार्रवाई कर हाइवे किनारें दोनों ओर 55 फिट की दूरी पर अतिक्रमण को हटवाया गया है। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गयी है

कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित पतारा कस्बे में सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पीएनसी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। यहां पर टीम ने हाइवे किनारें दोनों ओर 55 फिट पर अतिक्रमण हटवाया है। टीम ने जेसेबी की मदद से हाइवे किनारें लगे बोर्ड, टीम शेड, गुमटी, दुकानों के बाहर रख्खा हुआ सामान हटवाया गया है। टीम ने कार्रवाई कर हाइवे किनारें अतिक्रमण हटवाया है। अभियान शुरू होते ही दुकानदारों ने टीन शेड हटाने के लिए समय मांगा है। जिंसके चलते टीम ने दुकानदारों को दो घंटे का समय दिया है। समय के बाद यदि दुकानदार टीन शेड नही हटाएंगे तो अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी।

– लगातर चलेगा अतिक्रमण अभियान
पीएनसी के कॉरिडोर मैनेजर राम सिंह सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे किनारें दोनों ओर 55 फिट की दूरी पर कोई भी अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा। अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान देवेंद्र जयसवाल, लाल जी सोनी, पुनीत यादव, ओमप्रकाश आदि रहे।

खबरें और भी हैं...