सीतापुर : विद्युतकर्मी की संदिग्ध मौत, भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमा

डीसीएम से कुचलकर पति को मार डालने का लगाया आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आडियो बना चर्चा का विषय

बिसवां-सीतापुर। विद्युत विभाग में तैनात बाबू अमित मिश्रा की सीतापुर रोड स्थित काका ढाबा के निकट हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों द्वारा नगर के बड़े चैराहे पर लाश रखकर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक अमित मिश्रा की पत्नी प्रियंका मिश्रा (पूर्व प्रधान) ग्राम घूरीपुर थाना मानपुर के द्वारा कोतवाली बिसवां में दी गई। तहरीर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला पुत्र महेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा कटिया हाल पता मोहल्ला कैथी टोला बिसवां सीतापुर के ऊपर डीसीएम से कुचल कर अपने पति को मारने का आरोप लगाया है।

सबसे खास बात यह रही कि पुलिस को इस मामले की तहरीर सुबह 8.30 पर ही दे दी गई थी लेकिन आरोपी सुधाकर शुक्ला के राजनीतिक रसूख के चलते कोतवाली पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने से कतराती रही। इसी बात से आक्रोशित मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने नगर के मुख्य चैराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए लेकिन तब भी पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय मृतक के परिजनों को सांत्वना ही देती रही लेकिन जब मृतक की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के बाद प्रदर्शन स्थल पर रखी गई और स्थानीय मीडिया ने अपनी सक्रियता दिखाई तब जाकर शाम 5 बजे बड़ी मुश्किल से कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुधाकर शुक्ला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया।

     मृतक के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर आज सुबह एक ऑडियो वायरल किया गया था उस कथित ऑडियो में एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से सवा दो लाख देने की बात कर रहा है और इतना पैसा न देने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कह रहा है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ऑडियो में पैसा मांगने वाला व्यक्ति आरोपी सुधाकर शुक्ला ही है जबकि दूसरा व्यक्ति जिससे रुपए मांगे जा रहे हैं वह मृतक अमित मिश्रा है। वहीं अमित मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं अब यह पुलिस विवेचना का विषय है कि यह एक्सीडेंट है या वास्तव में हत्या।

खबरें और भी हैं...