एक माह पूर्व मृतका के पौत्र व बेटे की इलाहाबाद मे सड़क हादसे मे हो चुकी थी मौत
ससुर व देवर पर घूम रही है शक की सुई ससुर से कर रही है पुलिस पूछ तांछ
(क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी )
जरवल ( बहराइच ) कैसरगंज थाना क्षेत्र के बदरोली गांव के भिखारी सिंह पुरवा में आज सुबह सासुर व देवर ने मिलकर गन्ना काटने वाले गंडासे से बर्तन धो रही बहु की हत्या का मामला सामने आया है मृतका मंजू सिंह पत्नी राजिंदर सिंह 45 वर्ष आज सुबह द्वार पर बर्तन धो रही थी कि जमीनी विवाद को लेकर महिला की हत्या कर दी गई महिला के पति राजिंदर सिंह ने बताया सुबह खेत सौच को गए थे वापस आकर देखा तो पत्नी मरी पड़ी है हमने किसी को वार करते नही देखा मगर पिता भिखारी सिंह और भाई अमरनाथ सिंह की घर पर मौजूदगी दर्षाती है कि हत्या इन्ही ने की है मौके पर पहुचे एसओ कैसरगंज ने ससुर को गिरफ्तार कर लाश को थाने ले गए जाँच चल रही है जल्द ही हत्या का खुलास करेगी पुलिस बॉडी को पी एम के लिये भेजा गया एक माह पूर्व महिला के बेटे व पोते की इलाहाबाद सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है कुल का चिराग बुझ गया