सीतापुर : जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने बाप पर धारदार हथियार से किया हमला

हरगांव(सीतापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम निगोहां में मंगलवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने बाप पर धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम निगोहां निवासी डल्ला उर्फ मैकू उम्र 56 वर्ष पुत्र भगवानदीन के पास लगभग 7 बीघे जमीन है।

जिसमें से उसने गांव के पूर्व वाली लगभग साढ़े तीन बीघे जमीन अपने इकलौते पुत्र विनोद कुमार को दे रखी थी तथा गांव के पश्चिम वाली 3 बीघा 14 बिसवा जमीन पर स्वयं रहकर सब्जी इत्यादि बोकर (बरिहाना) अपना खर्चा चलाता था। ग्रामीणों के अनुसार पिता-पुत्र में पूरी जमीन लेने के लिए अक्सर झगड़ा होता रहता था।

इसी कारण डल्ला खेत में ही छप्पर डालकर रहने लगा था। मंगलवार दोपहर विनोद बांका लेकर अपने ससुर जनपद लखीमपुर के थाना फरधान के ग्राम भवानीपुर निवासी राजू के साथ अचानक पहुंच गया और अपने पिता पर ताबड़तोड़ बांके से हमला कर दिया और मृत समझकर अपने ससुर के साथ साइकिल पर बैठकर वापस घर आ गया। पड़ोस के खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने घायलावस्था में डल्ला को देखकर पुलिस को सूचना दी। होश में आने पर पिता ने अपने पुत्र को ही हमलावर बताया।

जिससे पुलिस ने आनन फानन उसे मय बांके के गिरफ्तार कर लिया शुरुआत में विनोद ने कहा उसने ऐसा कृत्य नहीं किया है लेकिन जब घायल पिता ने कहा तो उसने हमला करने की बात कबूल कर ली। घायल डल्ला के एक मुंह और नाक,बायीं पसली पर,गर्दन पर बांका लगा है जिला अस्पताल से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है।