
कानपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से गंगा बैराज के रानी घाट पर खनन माफियाओं द्वारा नियम को ताक पर रखकर खनन करने की शिकायत की गई।जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार सदर, क्षेत्रीय लेखपाल कानून को तथा खनन अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर दिए गए खनन पट्टे की जांच हेतु टीम को मौके पर भेजा।
जांच के दौरान पाया गया कि उक्त स्थान पर 5 वर्ष का पट्टा मोती कंस्ट्रक्शन क.,प्रो. मोती बाई को उच्चतम बोले के आघार पर तहसील सदर के ग्राम कटरी लूधवाखेड़ा रानी घाट गंगा नदी तल स्थित गाटा सं. 698क, 699, 721 रकबा के लिए 21.58 हे. से मात्रा 4,31,000 घनमीटर प्रतिवर्ष बालू खनन के लिए दिया गया था। उक्त फर्म द्वारा अवैध रूप से दिए गए खनन पट्टे के अन्य स्थान पर खनन किया गया। जिसके दृष्टिगत संबंधित फर्म पर खनन की वसूली हेतु 2,09,664.00 जमा कराने का नोटिस दिया गया।
जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त जनपद में दिए गए खननके पट्टों की औचक छापेमारी कर साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराए की जो उनके द्वारा दिया गया है उसी पट्टे पर संबंधित फर्म द्वारा मानक के साथ खनन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।