कानपुर : पात्र लाभार्थियों ने एलईडी स्क्रीन पर सुना सीएम का वर्चुअल संवाद, बोले गरीबो को मिलेगा लाभ

घाटमपुर। तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष मे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि अत्मनिर्भर योजना एंव स्वच्छ भारत मिशन के के तहत वार्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर योजना के पात्र  लाभार्थीय़ो ने सीएम का वार्चुअल संवाद एलईडी टीवी के माध्यम से सुना है।

 घाटमपुर नगर निवासी रमजान, रमेश, अरविंद, छोटू, शिवबरन ने बताया कि उन्होंने वर्चुअल संवाद के तहत एलईडी स्क्रीन पर सीएम के विचारों को सुना है। बोले अब लगता है। कि जल्द उन्हें योजना का लगभग मिलेगा। वही बताया कि सीएम ने स्टेडियम में बैठे योजना के पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना के पात्र लाभार्थियों से बात कर  उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ मिलने की बात कही। कहा कि सरकार की योजना दिलाने के ऐवज में कोई अधिकारी व व्यक्ति पैसे की डिमांड करे तो ,उसकी शिकायत 1076 पर दे।

लाभार्थियों ने सुना, सीएम का वर्चुअल संवाद 

लखनऊ के एक स्टेडिएम मे आयोजित कार्यक्रम मे लाभार्थियो के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थियों से बाातकर उनसे पूछा कि उन्हे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना का लाभ मिला है यदि मिला है तो उनसे किसी व्यक्ति य किसी अधिकारी ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे  रुपये की मांग तो नही की थी। यदि की हो तो बताओ ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नकी जायेगी।