पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकन्दराराव। जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, विभिन्न प्वाइंटो पर बैरियर लगाकर अपराध नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम सिकन्दराराव कोतवाली के तेज तर्रार उपनिरीक्षक सोनू राजौरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं कानून एवं सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जीटी रोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी। जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों, मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी आदि दर्जनो वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर कई वाहनों के चालान भी किये गए है। उनके इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना