बहराइच : सीएमओ ने प्राथमिक चिकित्सालय कुण्डासर व भकला का किया आकस्मिक निरीक्षण

फ़ख़रपुर/कैसरगंज/बहराइच l सीएमओ सतीश कुमार सिंह ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भकला व कुण्डासर पहुंच कर  जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, एवं होम्योपैथी दवाओं के काउंटर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होने होम्योपैथी कोविड किट का वितरण अपने हाथो से बुजुर्ग लोगो को किया।सीएमओ श्री सिंह ने अधीक्षक डा. एन. के. सिंह को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओ को और बेहतर बनाया जाये जिससे आम जनता को आरोग्य मेले का लाभ मिल सके। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी भकला डा0 विनोद कुमार सिंह और कुण्डासर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अब्दुल वली के कार्यों की सराहना की।