बहराइच : खड़े ट्रक में बिलोरो की टक्कर, नौ लोग घायल एक की मौत

नानपारा/बहराइच l रविवार को समय प्रातः 4:00 बजे नानपारा बाईपास पर फल मंडी के पास बोलेरो नंबर UP25 AM 8303 का टायर अचानक फट गया वाहन का संतुलन बिगड़ जाने से रोड से काफी दूर जर्जर अवस्था मे  खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस घटना में बोलेरो सवार कुल महिला, बच्चे,  पुरुष  घायल हो गए सूचना मिलते ही कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल इलाज के वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा भेजा गया है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद एक व्यक्ति गुड्डू पुत्र कमला प्रसाद 38 वर्ष की मृत्यु हो गई जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सीरियस 4 घायलों को लखनऊ रेफर किया है शेष घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है l

प्रभारी निरीक्षक नानपारा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया मुन्नी पत्नी कमला उम्र 40 निवासी दरोगा पुरवा,नीतू पत्नी श्रवण उम्र 27 निवासी रुपईडीहा ,खुशबू पत्नी गुड्डू उम्र 30 साल निवासी दरोगा पुरव,गोल्डी पत्नी सुनील उम्र 25 वर्ष निवासी दरोगा पुरवा, पूनम  पत्नी राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी मिहीपुरवा, राज सोनी पुत्र राजकुमार उम्र 12 वर्ष निवासी मिहीपुरवा, महिमा पुत्री गुड्डू उम्र 7 वर्ष निवासी दरोगा पुरवा, शिवांगी पुत्री श्रवण उम्र 2 साल निवासी रुपईडीहा घायल हुए हैं घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है मृतक का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है l बोलेरो वाहन में सवार सभी लोग बहराइच से मिहीपुरवा और अपने घर जा रहे l