कानपुर : बंद पड़े एयर प्यूरीफायर पर नाराज हुए सांसद, अधिकारियो को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

कानपुर। शहर की आवोहावा मे दिनोदिन घुलते जारहे वायु प्रदूषण के जहर से चिंतित शहर के सांसद सत्यदेव पचौरी के सार्थक प्रयासों के चलते देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुये स्वदेशी विकसित तकनीकी को बढ़ावा देने के लिये शहर मे बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के बावत आयुक्त कानपुर मंडल के तत्वावधान मे आइआईटी कानपुर और समाजिक संगठन स्वनीति इनीसेटिव संयुक्त तत्वावधान द्वारा शहर मे 10 प्रमुख स्थानों पर (लो कॉस्ट एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंसर ) लगवाये जाने है जिनमे अभी तक कुल 8 स्थानों पर उक्त सेंसर लगवाये जा चुके है और 2 स्थानों पर सेंसर लगवाया जाना प्रस्तावित है जो की 10 जुलाई तक शहर के उक्त स्थानों पर वायु प्रदूषण की डाटा एनलाइस रिपोर्ट देंगे। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद व वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य के साथ आइआईटी कानपुर की टीम के साथ सर्वप्रथम किदवई नगर स्थित (एफटीआई) वानिकी प्रशिक्षण संस्थान मे लगे एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंसर का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद उन्होंने ब्रह्मनगर स्थित एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंसर को देखने के लिये पहुंचें।

उक्त निरीक्षण के दौरान नगरनिगम द्वारा लगाएं गए एयर प्यूरीफायर सिस्टम के बंद पड़े होने पर सांसद ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुये इस बावत संबधित अधिकारियो से बात की जिस पर अगले सप्ताह तक इसे ठीक करवाने की बात कही गयी है।निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से आइआईटी टीम से डॉ.रवि साहू, वैशाली जैन व आकांक्षा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सौरभ, स्वनीति इनीसेटिव से सिद्धांर्थ श्रीवास्तव के साथ पार्षद प्रमोद जायसवाल, प्रवीण गुप्ता, गिरीश बाजपेई, आदि लोग मौजूद रहें।