कानपुर : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवक को टक्कर मार दी। रतनलाल नगर इलाके में हुई इस घटना में टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक गाड़ी से उछलकर सड़क पर गिरे। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगीर के दौड़ाने पर चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला।

पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि विजयनगर निवासी चंदन राजपूत, दबौली वेस्ट निवासी लालबाबू, गुजरानी निवासी छोटू तीनो वेल्डिंग का काम करते हैं। शाम को साइड से काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। तभी रतनलाल नगर में सामने से उलटी दिशा में आ रही तेज रफ्तार इंडिगो कार ने टक्कर मार दी।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि घायलों को अभी तक होश नहीं आया है। गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। कार मालिक मिशन मोदी नाम की पार्टी से जुड़ा हुआ है और बीजेपी समर्थक है।