भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। यूपी के कासगंज में एक जाति विशेष के लोगों की दबंगई के कारण एक परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है, आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग पृवत्ति के लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित के ऊपर हमला कर उसे मारपीट कर उसे घायल कर दिया था और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी, बाद में जब मैंने मुकद्दमा दर्ज करवा दिया तो उक्त पीड़ित समझौते का दवाब बना रहे हैं। दरअसल मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली का है , पीड़ित देव सिंह का आरोप है कि मुझे ठाकुर समाज के लोग मेरे साथ मारपीट करते है और मुझे व मेरे परिवार को धमकाते है। कुछ दिन पहले दबंगों ने मेरी पिटाई कर दी थी , जिसके बाद मैंने थाना सिकंदरपुर वैश्य में नन्हे उर्फ मेहताब पुत्र राजवीर सिंह, व महेश,राकेश,पप्पू पुत्र रामवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होने के बाद उक्त दबंग मुझे धमकाते हैं , इसलिए आज मैं ट्रैक्टर में सामान भरकर गांव छोड़कर रिश्तेदारी में जा रहा था, लेकिन गांव वालों ने मुझे रोक लिया, यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपना घर जमीन बेचकर गांव छोड़कर चला जाऊंगा।
कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन पलायन की पुष्टि नहीं हुई है सीओ और इंस्पेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है कि इस तरीके का कोई मामला है तो इसे गंभीरता से जांचे। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिसौदिया का कहना है कि दोनो पक्ष एक ही जाति के हैं , जिनके बीच रास्ते को लेकर विवाद है, इस संबंध में दोनों ही ओर से थाना सिकंदरपुर वैश्य में अभियोग पंजीकृत है , पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।सीओ पटियाली को मौके पर भेजा गया है, दोनों पक्षों से वार्ता कर जो भी समस्या होगी , उसका समाधान कर दिया जाएगा।