
मिहींपुरवा/बहराइच। पिछले दिनों हुए कानपुर में हुए पथराव एवं बवाल के बाद से पुलिस प्रशासन जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर रहा है । जिससे शांति बनी रहे। थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत उर्रा पंचायत भवन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की।
बैठक में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए जिससे किसी को भी कोई परेशानी ना हो। कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन का सहयोग ले। जिससे अशांति ना फैले । कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें। जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करेगा तो उसे तुरंत जेल भेज दिया जाएगा। शांति बनाए रखने के लिए सभी धर्म गुरु सहित संभ्रांत व्यक्ति सहयोग करें।
बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज खान तथा ग्रामीण अफरोज खान अनिल गुप्ता अरविंद गुप्ता शैलेंद्र साहनी संदीप मौर्य संजय मौर्य अली शेर खान सलीम रायनी तलाश अली चुन्ना रायनी प्रेम सागर मौर्य सत्यनारायण गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की बात कही है।











