
कानपुर। स्ट्रीट वेंडर्स संगठन ने समस्याओं को लेकर अध्यक्ष आभा चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया! वेंडर्स अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में मोतीझील परिसर में पूर्व से बैठ रहे चिन्हित पथ विक्रेताओं के स्थल पर लगभग 35 दुकानों का ढाँचा खड़ा किया गया है। ये ढाँचे किसके द्वारा और किन लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं यह नगर विक्रय समिति के माध्यम से संगठन जानना चाहता है। 86 विक्रेताओं के खिलाफ क्षेत्रीय पुलिस थाने द्वारा अवैध वसूली, मार-पीट, सामान फेंके जाने, और फ़र्जी चालान जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और सम्बंधित पुलिस कर्मचारियों पर विभागीय एवं आपराधिक कार्यवाही हेतु नगर निगम अपनी संस्तुति कानपुर पुलिस आयुक्त को दे। (ग) स्मार्ट सिटी समिति में कम-से-कम एक चिन्हित पथ विक्रेता को समिति की कार्यवाही में मतदान के अधिकार के साथ पूर्ण सदस्य बनाया जाए। पत्र संख्या सां०सेल/135/स्ट्रीट वेंडिंग के निर्देशों का पालन करते हुए कानपुर नगर निगम भारत सरकार द्वारा अधिनियमित पथ विक्रेता अधिनियम और उसके अंतर्गत उ०प्र० सरकार द्वारा बनाई गई पथ विक्रेता नियमावली, को अक्षरशः कार्यान्वित किया जाए।
कानपुर के समस्त चिन्हित पथ विक्रेता हमेशा से वैध रूप से अपना जीवनयापन करने के लिए तैयार रहे हैं। धरना प्रदर्शन में छोटे लाल पाल मोहन लाल पासवान सत्यनारायण मुख्तार अहमदाबा चतुर्वेदी सीमा सिंह आनंद कुमार अजय व अजय सोनकर रवि शुक्ला एवं कानपुर नगर विक्रय समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।










