कानपुर : प्रशासन की मुस्तैद देख बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन, 14 जगह ड्रोन से हो रही निगरानी

घाटमपुर। नगर स्थित कूष्माण्डा देवी मंदिर परिसर में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिहादियों का पुतला फूंकने के साथ प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिंसके चलते यहां पर प्रशासन सक्रिय रहा है। नगर में 14 संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से लगातार निगरानी हो रही है इस दौरान चौराहे पर स्थित मस्जिद की छत पर सैकड़ो ईंट के टुकड़े रक्खे दिखाई दिए। जिन्हें प्रशासन ने नगर पालिका की टीम बुलवाकर वहा से हटवाया है। जिंसके बाद पैदल गश्त कर प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया है। कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में बजरंग दल के द्वारा गुरुवार दोपहर धरना प्रदर्शन करने के साथ जिहादियों का पुतला फूंकने की घोषणा की थी, जिंसके मद्देनजर घाटमपुर में प्रशासन सक्रिय रहा है।इस दौरान घाटमपुर नगर में कई जगह नुक्कड़ व चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा।

  • बजरंग दल के बीस कार्यकर्ताओं पर शांतिभंग की कार्रवाई

किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने बजरंग दल के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए सम्मन तामील कराये है। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय से किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन करने की अनुमति न दिए जाने के निर्देश हैं। जिस पर घाटमपुर में भी बजरंग दल को पुतला फूंकने की अनुमति नहीं मिली थी।

  • पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का अहसास

सुबह से ही घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के कुष्मांडा देवी परिसर में सुबह से तैनात रहे। जहां पर प्रदर्शन व जुलूस की घोषणा की गई थी। इससे पहले पूर्व संध्या पर एसडीएम व सीओ ने दो प्लाटून पीएसी के साथ पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया है।

  • मस्जिद की छत पर मिले ईंट, प्रशासन ने हटवाए नगर के चौराहे पर स्थित मस्जिद के पास प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी की तो मस्जिद की छत पर लगभग पांच सौ ईंट के टुकड़े इकठ्ठा मिले है। प्रशासन ने नगर पालिका की टीम बुलाकर ईंट के टुकड़ो को मस्जिद की छत से हटवाकर लोडर में लदवाकर वहा से हटवाया है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनींल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
  • राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौप वापस लौटे कार्यकर्ता कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीतें दिनों हुए श्री राम शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी के संबंध में जिहादियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत नगर में लगातार ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साथ ही नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास दिलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...