बहराइच : प्रस्तावित पानी टंकी की जमीन पर ग्रामीणों का अवैध कब्जा

बाबागंज/बहराइच l ग्राम पंचायत दुविधापुर विकास खण्ड नवाबगंज जनपद बहराइच में ग्रामीण स्वच्छ पेयजल मिशन योजना के अन्तर्गत एक बड़ी पानी टंकी का निमार्ण कार्य किया जाना है जो सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत दुविधापुर में भारी संख्या में नवीन परती खलिहान बंजर आदि तरह की भूमि उपलब्ध है। जो कि ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोगों के अवैध कब्जे और अतिक्रमण से ग्रसित है जो भूखण्ड खाली है। उस पर ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों द्वारा गतिरोध और बाधा उत्पन्न की जा रही है जिसके चलते पानी टंकी का निमार्ण कार्य नही हो पा रहा है।

ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित की गयी भूमि पर भी फर्जी तरीके से मालिकाना हक दिखाकर रोका जा रहा है । जिसके चलते लगभग 3/4माह बीत गया और कार्य बाधित है।जिस भूमि को प्रस्तावित किया गया है वह इस प्रकार है।खसरा संख्या 508/क्षेत्रफल 0113हे0है जिस पर श्री किशुन पुत्र अगनू निवासी दुविधा पुर ने अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसका कोई भी साक्ष्य उपरोक्त के पास उपलब्ध नही है  जिनके साथ 5/6अज्ञात लोग भी अहम भूमिका निभा रहे है जो दबंग किस्म के लोग हैंऔर खसरा संख्या 900/0136हे0 है। ये दोनों भूमि तय की गई है।

जबकि458/032,481/031,565/060,575/093,647/261,681/0133,733/066,807/087,831/072,999/065,1019/035,303/0136,506/0741,810/0235,1087/065,1090/048,1091/0121,507/077,1004/062सहित आदि भूमि अन्य लोगों के कब्जे में है जिसे अधिग्रहण किया जाना आवश्यक है तथा उक्त लोगों पर अवैध भूमि पर कब्जा करने का निरीक्षण कर आवश्यक कठोर कार्रवाई की जाय। श्री मती केशरी देवी ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति की महिला है।जिसके चलते अधिक उत्पीड़न किया जा रहा है। और विकास कार्य को विनाश की ओर धाकेला जा रहा है यदि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटनाएं हुई तो उसका सारा उत्तरदायित्व भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों का होगा।

शासन और प्रशासन तथा उच्च अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाय ताकि पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो सके। एवं सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाना अति आवश्यक है ताकि कोई भी घटना को रोका जा सके जिसकी शिकायत पत्र ग्राम प्रधान के द्वारा उच्च अधिकारियों को भी दिया गया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक