
मिहींपुरवा/बहराइच l तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत पूरे क्षेत्र में जुमे की नमाज बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई । मालूम हो कि जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन बहुत ही सतर्क था तथा जुमे से पहले सभी धर्म गुरुओं की लगातार बैठकें करके शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज पढ़ने की अपील जिला अधिकारी बहराइच डा दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा की जा रही थी तथा इन्हीं के निर्देशानुसार समस्त थाना क्षेत्रों में तहसीलों में सभी अधिकारियों द्वारा पीस कमेटी की बैठक करके सब को शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने के लिए अपील की गई थी l
इसी के मद्देनजर आज जुमें के दिन परंपरा गत बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से पूरे तहसील क्षेत्र में नमाज पढ़ी गई तथा नमाजो में मुल्क एव देश में अमन-चैन तरक्की की दुआएं मांगी गई मिही पुरवा की जामा मस्जिद के पेश इमाम रज्जब अली ने अपनी तकरीर में मौजूद नमाजियों को आगाह करते हुए बताया कि किसी को भी किसी के माध्यम से अगर मोबाईल व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, मैसेंजर पर कोई गलत भड़काऊ संदेश आता है तो तत्काल उसे डिलीट करें ना कि उसे कहीं फॉरवर्ड करें और अगर कोई व्यक्ति लगातार कोई ऐसी प्रक्रिया द्वारा रहा है तो उसकी सूचना पुलिस थाने को दें तथा नमाज पढ़ने के बाद आप सभी लोग सीधे अपने घरों को जाएं तथा कहीं भी भीड़ भाड़ करने की आवश्यकता नहीं है।
इस दौरान तहसील मिहींपुरवा/ मोतीपुर क्षेत्र के उप जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह लाइन तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज रविंद्र प्रसाद एवं पुलिस पीएसी सुरक्षा बल के जवान द्वारा कस्बे में एवं मस्जिदों के आसपास भ्रमण करके लोगों की सुरक्षा, शांति दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए तथा लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भीड़ भाड़ इकट्ठा करने या धरना प्रदर्शन ना करने के लिए अपील की तथा नमाज पूर्ण होने तक समस्त अधिकारी कस्बा चौराहे पर तथा मस्जिदों के आसपास पुलिस पीएसी फोर्स मौजूद रही।
पूरे थाना तहसील क्षेत्र के बारे में पूछने पर उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं थाना मोतीपुर प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई है तथा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या धरना प्रदर्शन की सूचना नहीं है।