
कानपुर। जुमे में हिंसा के बाद तीसरे शुक्रवार को पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंके रहा। पुलिस, पीएसी, आरएएफ के साथ ड्रोन के जरिए मल्टीस्टोरीज पर पल-पल की निगरानी रखी जाएगी। इसी के साथ गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के लोगों और धर्मगुरुओं से लगातार बैठकों और सलाह-मशवरा का दौर भी जारी रहा है।
एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। आठ ड्रोन कैमरा लगाए गए हैं। 28 स्टेटिक कैमरों से लैस वीडियोग्राफर संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेंगे। पीटीजेड कैमरे भी जो 360 डिग्री की निगरानी करेंगे। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी इनस्टॉल किए गए है जिन्हें सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कंट्रोल रूम से निगरानी और निर्देश की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। किसी भी तरह से कोई चूक ना हो उसके लिए पूरी सावधानी बरती गई है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने फोर्स को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के लिए कहा है। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर उसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को देने के लिए कहा है।