फतेहपुर : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । थाना ललौली के बहुआ कस्बे के विजय नगर में एक नवविवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची बहुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बहुआ कस्बे के निवासी शुभम सिंह भदोरिया पुत्र गुड्डू सिंह भदोरिया निवासी विजय नगर बहुआ का विवाह दिव्यानी पुत्री रणधीर सिंह निवासी चंदवारा थाना पैलानी जिला बांदा से दिसंबर 2021 में हुआ था।

दिवंगत के पिता ने बताया की पुत्री लम्बे समय से बीमार थी। जिसके चलते आजिज होकर उसने यह कदम उठाया। दिव्यानी बृहस्पतिवार के दिन गृह कार्य समाप्त कर तकरीबन 8 बजे सुबह घर के दूसरे मंजिल में जाकर छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। जिस कारण उसकी मौत हुई गई।

सूचना पर पहुंची बहुआ चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहुआ चौकी इंचार्ज अविनाश मिश्र ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा मुकदमे की कोई तहरीर नहीं दी गई है। दिवंगत के पिता ने पोस्टमार्टम का प्रार्थना पत्र दिया है जिसके आधार पर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक