
कानपुर। आजादी के 75वें वर्ष के रूप में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 21 जून को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राधिकरण की पूर्व एवं नवीन योजनाओं में निर्मित पार्कों में 75 स्थानों पर 8वें योग दिवस का आयोजन करेगा।
केडीए पहली बार इतने भव्य स्तर पर 75 स्थानों में प्रमुख गंगा बैराज के समीप स्थित केडीए के स्वामित्व के बोटैनिकल गार्डेन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत वीसी अरविंद सिंह ने भ्रमण किया। बोटैनिकल गार्डेन के अतिरिक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा वित्त पोषित/निर्मित बोट क्लब, महावीर नगर, शताब्दी नगर, केडीए ड्रीम्स, सिग्नेचर ग्रीन्स, केडीए रेजीडेन्सी, जाजमऊ गेट, फूलबाग पार्क, एकता पार्क, गौतम बुद्धा पार्क, दयानन्द बिहार सेन्ट्रल पार्क, नवशील धाम सेन्ट्रल पार्क आदि 75 स्थलों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जायेगा।
गंगा के बैक वाटर को रमणीक रूप से विकसित करना, तितलियों के लिये विशेष पार्क विकसित करना, बांस आदि के अभिनव प्रयोग से नेचुरोपैथी, आयुर्वेद, योग, मेडीटेशन आदि के सेन्टर स्थापित करना का भी आगाज़ किया जायेगा। तालाबों को राष्ट्रीय स्तर के मानक पर विकसित कर लेक मैन आंफ इण्डिया के नाम से प्रसिद्ध आनन्द मालीगावड़ को भी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बोटैनिकल गार्डेन का भ्रमण किया। इस 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिये योग’’ के अनुरूप योग दिवस आयोजित किया जा रहा है, जिससे शहर का आम जनमानस ऊर्जावान रहे।