
पारिवारिक विवाद की सूचना पर पहुंची थी
कानपुर। पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है।श्यामनगर में रविवार दोपहर जब एक पारिवारिक लड़ाई ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी। घरेलू विवाद एक वृद्ध ने पहले तो परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी फायरिंग की गई। इस बात की खबर लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। काफी देर की मशक्कत के बाद वृद्ध को समझाकर काबू किया जा सका। इस पूरी घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस अब आरोपी को पकड़कर घर की पड़ताल कर रही है।
बता दे कि श्याम नगर सी ब्लॉक निवासी आर के दुबे अपनी पत्नी किरन दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा राहुल और बहू जॉय श्री अलग रहते हैं। परिवारवालों का कहना है कि आरके दुबे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। बहू जॉय श्री का कहना है कि ससुर मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं। वह बड़े बेटे और बहू से घर छोड़ देने की बात करते हैं। रविवार को इसी को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो आरके दुबे ने परिवारवालों के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मारपीट और फायरिंग से यहां रह रहे आस पड़ोस के घरों में दहशत फैल गई। इस बीच बेटे ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर चौकी इंचार्ज पहुंचे। इस पर आरके दुबे ने फायरिंग कर दी।चौकी इंचार्ज की सूचना पर कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। लगातार हो रही फायरिंग को देखते हुए पुलिस ने भी पोजीशन ले ली। फायरिंग में पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूटे हैं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आरके दुबे को काबू किया जा सका। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक भी बरामद की है। माना जा रहा है कि आरोपी ने कम से कम 40 राउंड फायरिंग की है। मौके से पुलिस को खाली और जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
पूरे प्रक्रण में डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. पूरे घर की पड़ताल कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि दो घंटे में तीस से 40 राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. एक रिवॉल्वर होने की बात सामने आ रही है, उसकी भी पड़ताल कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी का अपने भाइयों से भी विवाद चलता है. परिजनों ने मानसिक स्थिति सही नहीं बताई है. उनका इलाज भी चल रहा है.